Breaking News

शेयर बाजार में हरियाली बरकरार; सेंसेक्स 267 अंक चढ़ा, निफ्टी 23250 के पार पहुंचा

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले, लेकिन जल्द ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली। उसके बाद ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा को समर्थन मिलने के कारण बढ़त के साथ कारोबार होता दिखा।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 252.8 अंक गिरकर 76,095.26 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 57.85 अंक गिरकर 23,132.80 अंक पर आ गया। हालांकि, बाद में दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली और बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 205.09 अंक बढ़कर 76,550.97 पर और निफ्टी 70.05 अंक बढ़कर 23,262.55 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, मारुति, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व शामिल रहे। हालांकि, इंफोसिस, टाइटन, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और जोमैटो पिछड़ गए।

एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,239.14 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

About News Desk (P)

Check Also

सुप्रिया लाइफसाइंस ने अपनी 5 MWp की नई सोलर फैसिलिटी के साथ प्रगति की राह पर कदम बढ़ाए

Earth Desk। सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड (Supriya Lifesciences Limited) CGMP के अनुरूप कारोबार करने वाली कंपनी ...