Breaking News

पीएचडी 2025 प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (SMNRU) में पी-एचडी 2025 (PhD 2025) की 124 सीटों पर प्रवेश (PhD 2025 admission) के लिए आवेदन आमंत्रित (Applications Invited) किये गए हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है।

डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की पी-एचडी प्रवेश में वही अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से पी-एचडी प्रवेश हेतु अर्ह घोषित किये जायेंगे। प्रवेश हेतु रिक्त विभागवार सूची प्रेषित की जाएगी।

About reporter

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...