Breaking News

Araria: जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत 5 बेहोश

बिहार के Araria के फारबिसगंज शहर में शौचालय की टंकी साफ़ करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई। दरअसल टैंक में सफाई के लिए उतरे मजदूर की बेहोशी के बाद उसे बचाने उतरा दूसरा मजदूर भी गैस की चपेट में आ गया। जिससे दोनों को निकालने के बाद निकट के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। जांच के बाद डॉक्टरों ने मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

Araria, बचाने के लिए टैंक में उतरे मजदूर की भी मौत

सफाई के लिए टैंक में उतरे मजदूर के बेहोश होने के बाद में मौके पर मौजूद लोगों को शक हुआ तो उन्होंने दूसरे मजदूर को टैंक में उतारा। इसके बाद वह भी बेहोश हो गया। इस तरह से एक एक कर 5 मजदूर टैंक में उतर गये। घटना की सूचना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी का महौल हो गया।

मृतक परिजनों को दी जायेगी सहायता राशि

फारबिसगंज के बीडीओ विजय चंद्रा ने बताया कि तत्काल पीड़ित परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रूपये दिए जा रहे हैं। इसके साथ मृतक के परिजनों को असंगठित कामगार घटना बीमा योजना के अंतर्गत 1-1 लाख रूपये दिया जायेगा। मृतकों के नाम महेश मंडल और नारायण मंडल है, जो हरिपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...