लखनऊ। नागरिकता आवेदन मांगे जाने पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि ध्यान भटकाने में माहिर भारतीय जनता पार्टी ऐसे वक्त में जब पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, वैसे में एक बार फिर से हिंदू मुस्लिम कार्ड खेलना शुरु कर दिया है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि मुद्दों से ध्यान भटकाना भारतीय जनता पार्टी को बखूबी आता है। पहले रामदेव के बयान से हुई। रामदेव ने एलोपैथी को सबसे वाहियात और घटिया मेडिकल साइंस बताया और कहा कि एलोपैथ की वजह से ही लोगों की जान चली गई। रामदेव ने देश में नई बहस की शुरुआत कर दी और यह साबित करने की कोशिश की कि मोदी सरकार की वजह से नहीं बल्कि डाॅक्टरों की वजह से लोग मर गए. अब दूसरी चाल नागरिकता आवेदन है।
बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक शरणार्थियों से नागरिकता आवेदन मांग कर सरकार ने देश में एक बार फिर से हिंदू और मुस्लिम धु्रवीकरण की शुरुआत कर दी है ताकी कोरोना से हुई मौतों से लोगों का ध्यान हट जाए और एक बार फिर से लोग हिंदू और मुस्लिम की बहस में उलझ जाए। यह भाजपा और मोदी सरकार का सबसे सटीक, अचूक और आजमाया हुआ पैंतरा है क्योंकि पिछले कुछ सालों में लोगों को जमकर धर्म की अफीम चाटी है।आजाद भारत के इतिहास में ये पहला मौका है जब सरकार धर्म के आधार पर नागरिकता आवेदन मांग रही है। यह एक प्रकार से भारत के धर्मनिरपेक्ष ढांचे पर प्रहार है।