बिधूना। नई पेंशन की कटौती बंद कर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के चारों ब्लाकों के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर धरना देकर बीईओ ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने विद्यालयों की छुट्टी के बाद यह प्रदर्शन किया।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने डिप्लोमा और डिग्री सेक्टर के कार्यो के बजट की समीक्षा की
जूनियर शिक्षकों ने नई पेंशन योजना में जबरदस्ती कटौती एवं उक्त स्कीम को मनमानी तरीके से थोपे जाने के विरोध में शुक्रवार को ब्लाक बिधूना, अछल्दा, सहार व ऐरवाकटरा की बीआसी कार्यालय पर 3 बजे शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री के नेतृत्व में पहुंचकर पहले नई पेंशन के विरोध व पुरानी पेंशन की बहाली के लिए नारेबाजी की। जिसके बाद वहां पर मौजूद खंउ शिक्षा अधिकारियों को अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि वित नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा 22 दिंसबर 2022 को जारी पत्र व इसके पूर्व में जारी पत्रों को उल्लेखित करते हुए नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार कराने का प्रयास किया जा रहा है। स्वीकार न करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिये गये है। यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है।
ज्ञापन में कहा गया कि यह योजना 01 अप्रैल 2005 में लागू की गई थी, जो कि स्वैच्छिक है। 17 वर्षों के बाद जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। वित नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने तथा वेतन से जबरन कटौती व वेतन रोकने संबंधी आदेशों के निरस्त करने की मांग करने के साथ 01 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने की बात कही गयी है।
आईसीएमआर द्वारा वैज्ञानिक सी पद के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का चयन
ज्ञापन देने के समय शिक्षक संघ के जिला महामत्री हरवंश राजपूत, महिला उपाध्यक्ष संध्या शर्मा, सहार ब्लाक अध्यक्ष संतोष राजपूत, मंत्री नसीम खां, अछल्दा ब्लाक अध्यक्ष अनुरूद्ध त्रिपाठी, मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह यादव, कोषाध्यक्ष विनीत कुमार त्रिपाठी, बिधूना ब्लाक अध्यक्ष शिवराज सिंह, मंत्री अरूण प्रजापति, गोविन्द सिंह, आशीष मिश्रा के अलावा दर्जनों शिक्षक पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन