Breaking News

आर्मी जवान की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

• गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान को दी गयी मुखाग्नि, क्षेत्र में शोक की लहर

अजीतमल/औरैया। तहसील क्षेत्र के गांव हविलिया निवासी सैनिक मोनू सिंह उर्फ सोनू निषाद का पार्थिव शरीर गांव की सीमा पर पहुंचते ही, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ड्यूटी के दौरान हैदराबाद में उसकी ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी। राजकीय सम्मान के साथ गांव में उसकी अंत्येष्टि की गई।

आर्मी जवान की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत

हविलिया गांव निवासी सतीश निषाद सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनके इकलौते पुत्र मोनू सिंह उर्फ सोनू निषाद का विवाह औरैया के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी रानी के साथ वर्ष 2014 में हुआ था। वर्ष 2016 में मोनू आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा में जुट गया। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में थी।

आर्मी जवान की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत

पत्नी रानी भी अछल्दा ब्लॉक अंतर्गत भेसोल राजकीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। अभी तक उनके कोई संतान नहीं हुई है। वर्तमान में सतीश, अपनी पत्नी उर्मिला और पुत्रवधू रानी के साथ बाबरपुर कस्बे में घर बनाकर रह रहे हैं।

👉हत्या का मुकदमा दर्ज न करने पर भड़के परिजन व ग्रामीण, पुलिस पर चलाए ईंट पत्थर

जवान के अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर के लिए 157 एलटीएडी बटालियन कानपुर से आई कमांडर सूबेदार भदरू जवान ने सलामी दिलाई , वहीं पुलिस विभाग ने जवान को सलामी दी जिसमें कमांडर देवेंद्र कुमार ने सलामी दिलाई।

आर्मी जवान की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत

शव को मुखाग्नि उनके चाचा के लड़के लल्लन सिंह पुत्र रविशंकर ने दी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, सदर विधायका गुड़िया कठेरिया, विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान, ग्राम प्रधान रामदत्त, रामपाल प्रजापति, सुनील प्रधान, श्यामू प्रधान, सर्वेश बाबू गौतम सपा जिला अध्यक्ष, राहुल तिवारी, अशोक यादव, अरविंद कुमार कश्यप, विजय करण राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल ...