Breaking News

रोटरी क्लब ने चेशायर होम में लगवाया वाटर कूलर

लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ट्रान्सगोमती द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के मण्डलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा प्रथम महिला कविता अग्रवाल का प्रयागराज से लखनऊ के चेशायर होम आगमन पर औपचारिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

रोटरी क्लब ने चेशायर होम में लगवाया वाटर कूलर 

चेशायर होम में मण्डलाध्यक्ष को वृद्ध, विकलांग एवं असहाय अध्यासियों से मिलवाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा वाटर कूलर दान दिया गया तथा रीता मित्तल द्वारा किये जा रहे अन्य सेवा कार्यों की भी जानकारी दी गयी। तदोपरान्त मण्डलाध्यक्ष एवं सह मण्डलाध्यक्ष संगीता मारवाह की उपस्थिति में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सभा हुई।

👉उद्धव गुट ने एकनाथ शिंदे को बताया दिल्ली का गुलाम, कहा यहाँ नहीं लगाई बाल ठाकरे की तस्वीर

रोटरी अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया ने क्लब की विभिन्न गतिविधियों एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंडल अध्यक्ष ने रोटरी के उद्देश्यों के अनुरूप बढ़ चढ़कर सेवा कार्य करने के लिए सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया।

रोटरी क्लब ने चेशायर होम में लगवाया वाटर कूलर 

इस अवसर पर क्लब के 7 नये सदस्य बने तथा विशेष बुलेटिन संकल्प का भी विमोचन किया गया। क्लब की प्रथम महिला माधुरी हलवासिया, रोटेरियन यूके मित्तल (पूर्व आईएएस), रोटेरियन रविन्द्र अग्रवाल, निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन पंकज मित्तल, रोटेरियन पूर्वी मित्तल, रोटेरियन अशोक वैश्य, रोटेरियन ममता वैश्य, रोटेरियन कल्पना साहू, रोटेरियन अजय कपूर, रोटेरियन अतुल कपूरिया आदि बैठक में उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...