श्रीनगर. कश्मीर के शोपियां में बुधवार की सुबह भारतीय सेना के एक अधिकारी का शव मिला, जिनकी पहचान लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के रूप में की गयी। शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज मंगलवार की रात एक मैरिज फंक्शन में गए थे,जहां से आतंकियों द्वारा उन्हें अपहृत कर लिया गया था। रक्षा मंत्री अरुण जेटली और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आर्मी अधिकारी की आतंकियों द्वारा हत्या किये जाने की कड़ी आलोचना की है। जेटली ने कहा कि आतंकियों द्वारा उमर फैयाज का अपहरण कर उनकी हत्या करना कायरता है।
शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज कुलगाम के रहने वाले थे और उन्होंने अभी हल ही में 6 महीने पूर्व ही आर्मी ज्वाइन किया था। लेफ्टिनेंट उमर फैयाज घटना से पहले ही छुट्टी पर अपने मामा की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे, जहां से उन्हें रात करीब 10 बजे 5-6 आतंकियों ने अगवा कर लिया था।
शहीद फैयाज के शव को सुरसन में सेना सम्मान के साथ दफनाया गया। वहां उनके जनाजे में जुटे सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने शहीद अधिकारी को अंतिम विदाई दी।