Breaking News

अर्थ वर्क कार्यशाला के दूसरे दिन कलाकृतियों को दिया गया मूर्त आकार

कलाकृतियों के निर्माण हेतु सभी समूह अपनी-अपनी कार्यभूमि को चिन्हित कर यहाँ सफाई तथा खुदाई के द्वारा अपने रूपाकारों को…..

लखनऊ। कला एवं शिल्प महाविद्यालय/ललित कला संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय के मूर्तिकला विभाग में कार्यान्वित कार्यक्रम अर्थ वर्क कार्यशाला का दूसरा दिन, मंगलवार को, कलाकृतियों की योजना निर्धारित कर उन्हें मूर्त आकार देने का कार्य प्रारम्भ में किया गया।

अर्थ वर्क कार्यशाला के दूसरे दिन कलाकृतियों को दिया गया मूर्त आकार

कार्यक्रम में क्यूरेटर डा आलोक कुमार तथा संयोजिका डॉ. विभावरी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पाँच अलग-अलग समूहों में बांटकर प्रत्येक समूह को शिक्षकों के निर्देशन में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कलाकृतियों के निर्माण हेतु सभी समूह अपनी-अपनी कार्यभूमि को चिन्हित कर यहाँ सफाई तथा खुदाई के द्वारा अपने रूपाकारों को मूर्त रूप देने की शुरुआत कर दी है।

कार्यरत पाँच समूहों का विवरण निम्नवत है:

1. डा. आलोक कुमार

शत्रुघ्न गुप्ता, धर्मसेन, प्रियांशु एवं रूद्राबा

2. डॉ. विभावरी सिंह

अतुल हुन्छ, शियम एवं ऋतु

3. डा. रविकान्त पाण्डेय

अमृत सिन्हा एवं सुगन्धा महेश्वरी

4. अगर नाथ गौड़

दिनेश कुमार एवं अनुज यादव

5. संजय कुमार

राज दिग्विजय तथा श्रेयाशी सिंह

About reporter

Check Also

कांग्रेस, बसपा और सपा के वरिष्ठ नेताओं ने लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष मंगलवार ...