देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 66550 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 24,04,585 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 75.91 प्रतिशत हो गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों के दौरान देश में 60975 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 3167323 मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल देश में एक्टिव केस 6423 घटे हैं, जिस वजह से अब देश में कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा कम होकर 704348 हो गया है.
हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 848 लोगों की मौत हुई है और अब तक देश में 58390 लोगों की मौत हो चुकी है.