Breaking News

एयरटेल बढ़ाएगा दिसंबर में मोबाइल सर्विसेज की दरें, महंगा होगा कॉल-डेटा…

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एयरटेल अपने कारोबार को व्यवहारिक बनाने के लिए दिसंबर से अपनी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाएगी। कंपनी ने आज यह जानकारी दी है। एयरटेल ने बयान में कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ काफी पूंजी की आवश्यकता होती है, इसमें लगातार निवेश की जरूरत होती है। इस कारण यह बहुत जरूरी है कि डिजिटल इंडिया के विचार का समर्थन करने के लिए उद्योग को व्यवहारिक बनाये रखा जाए।

कंपनी ने बयान में कहा, ” इस देखते हुए एयरटेल दिसंबर महीने में उचित दाम बढ़ाएगी”। भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23,045 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह मानती है कि दूरसंचार नियामक ट्राई भारतीय मोबाइल क्षेत्र में मूल्य निर्धारण में तर्कसंगत व्यवहार लाने के लिए सलाह- मशवरा की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

इससे पहले आज वोडाफोन-आइडिया ने भी एलान किया कि 1 दिसंबर 2019 से वो अपनी मोबाइल सर्विसेज की दरें बढ़ाने जा रहा है। इससे कंपनी के करीब 30 करोड़ ग्राहकों पर असर पड़ेगा।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...