Breaking News

सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने इग्नू की सत्रांत परीक्षा का किया औचक निरीक्षण

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्र 2023 की सत्रांत परीक्षा का इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनामिका सिन्हा ने औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा की शुचिता के लिए पर्यवेक्षक के रूप में साकेत पीजी कॉलेज, हिंदी विभाग के डॉ अनिल कुमार सिंह तैनात रहे।

👉राष्ट्र, समाज, नागरिक अधिकारों का हित ही पत्रकारों का काम: रास बिहारी

सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने इग्नू की सत्रांत परीक्षा का किया औचक निरीक्षण

दूसरी ओर सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू द्वारा सत्र जनवरी 2024 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित है।

जिनमें बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीए मेजर इन जर्नलिज्म एंड डिजिटल इंडिया, बीए मेजर इन हिंदी, अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, संस्कृत, हिस्ट्री, एमबीए आदि विषयों में अभ्यर्थी सीधे प्रवेश ले सकते हैं।

👉मंदिर की सुरक्षा के लिए सरयू की लहरों पर सर्विलांस रूम; 7 बड़ी एजेंसियां…आतंकी गतिविधियों पर नजर

इसके अतिरिक्त परास्नातक एमएसडब्लू, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमो में प्रवेश शुरू हो चुका है। इन विषयों में विद्यार्थी 31 जनवरी तक प्रवेश ले सकते है।

इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के पोर्टल पर जाकर प्रवेश पंजीकरण करा सकते हैं। निरीक्षण के समय अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो हिमांशु शेखर सिंह, डॉआशुतोष कुमार पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी डॉ श्रीष अस्थाना सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...