Breaking News

लीबिया : हवाई हमले का शिकार हुई बिस्कुट फैक्ट्री, हादसे में सात नागरिकों की मौत

लीबिया में सरकार व विद्रोही समूहों के बीच जंग छिड़ी हुई है. इस बीच एक बड़ी समाचार सामने आई है. दरअसल, राजधानी त्रिपोली के दक्षिणी इलाके में स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में  को हवाई हमला किया गया.

इस हवाई हमले में कम से कम सात नागरिकों की मृत्यु हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में अधिकांश लोग विदेशी कामगार हैं.

लीबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अमीन अल-हाचेमी ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी राबी में फैक्ट्री पर हमला किया गया है. इस हमले में लीबिया के दो व बांग्लादेश, मिस्र तथा नाइजर के नागरिकों की मृत्यु हो गई.

बता दें कि लीबिया में फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार के समर्थकों और सुरक्षाबलों ने त्रिपोली स्थित सरकार ऑफ नेशनल अकॉर्ड (जीएनए) के वफादार लड़ाकों से राजधानी का नियंत्रण हासिल करने के लिए अप्रैल में लड़ाई प्रारम्भ किया था.

इसके बाद से लगातार लीबिया में सरकार के विरूद्ध प्रयत्न जारी है. लीबिया में 2011 में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के मारे जाने के बाद से ही अशांति है.

About News Room lko

Check Also

भारतीय मूल के मंत्री पर भ्रष्टाचार के मामले में कारोबारी भी शामिल, उपहार लेने के लिए उकसाने का आरोप

सिंगापुर में भारतीय मूल के पूर्व परिवहन मंत्री एस. ईश्वरन को हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार ...