Breaking News

खाली स्टेडियम में कुत्ते टहलाने वाले इस आईएएस अधिकारी से परेशान एथलीट्स और कोच, ये हैं पूरा मामला

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एथलीट्स और कोच बीते कुछ समय से परेशान थे  शाम साढ़े सात बजे के बाद आईएएस अधिकारी संजीव अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में टहलने आते हैं, वहां ट्रेनिंग करने वाले एथलीट्स और कोच काफी परेशान हैं.

दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अब दिल्ली के हर स्टेडियम रात 10 बजे तक प्रैक्टिस के लिए खुले रहेंगे। यह आदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी किया गया है जिसकी जानकारी मनीष सिसोदिया ने दी।

एक कोच का दावा है कि स्टेडियम को जल्दी खाली करवा लिया जाता है. पहले रात 8 या फिर साढ़े आठ बजे तक वहां ट्रेनिंग होती थी, लेकिन अब शाम सात बजे ही एथलीट्स और कोच को वहां से जाने के लिए कह दिया जाता है.

आईएएस खिरवार ने कहा, ‘मैं किसी एथलीट को स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा। मैं स्टेडियम के बंद होने के बाद जाता हूं… हम उसे (कुत्ते) ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं। जब कोई आसपास नहीं होता है तो हम उसे छोड़ देते हैं लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं। अगर इसमें कुछ आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा।’

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...