औरैया। जनपद में सात स्वास्थ्य व एक पुलिस कर्मी समेत 45 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, जिससे बाद जनपद में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1423 हो गई है। जबकि 21 मरीज ठीक हुए हैं जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1108 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक सात स्वास्थ्य व एक पुलिस कर्मी समेत 45 और मरीज पाए गए हैं। जिसमें औरैया शहार के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा में पांच, सिंडीकेट बैंक तीन, जिला चिकित्सालय दो, होमगंज, तिलकनगर, सत्तेश्वर, द्विवेदी गेस्ट हाउस के पास, गुरूहाई मोहाल, विद्युत विभाग व जिला चिकित्सालय में एक-एक। औरैया ब्लाक के ग्राम चिरूहली, करमपुर, फतेहपुर, अन्तौल व भाऊपुर में एक-एक।
भाग्यनगर ब्लाक के परघईपुर में दो, इन्दिरानगर दिबियापुर, बनारपुर व डीएचटीओ कार्यालय में एक-एक। बिधूना कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चार, तिलकनगर व आर्यनगर में एक-एक। सहार ब्लाक के थाना सहायल में एक। एरवाकटरा ब्लाक के नगला नया में एक। अछल्दा ब्लाक के औतों में छह। अजीतमल ब्लाक के नियामतपुर में दो, खुशहालपुर व सेंगनपुट्ठा में एक-एक पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 21 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 14 मरीज होम आइसोलेशन में थे।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1423 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1108 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है और 305 मरीज एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 916 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 463, आरटीपीसीआर के 442 व ट्रू नाॅट के 11 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 31813 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 29983 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 892 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।
जिले में कोरोना मीटर
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 31813
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 29983
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 892
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1423
अब तक ठीक हुये मरीज – 1108
रविवार को पाजिटिव निकले मरीज – 45
रविवार को ठीक हुये मरीज – 21
रविवार को लिये गये सैम्पल – 916
एक्टिव केसो की संख्या – 305
मृत्यु केस – 10
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर