औरैया। जिले में पंचायत चुनाव को शांति व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को अपराधी किस्म के 37 लोगों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने आज अपराधी किस्म के 12 लोगों जिनमें अरूण यादव निवासी प्रेमानंद आश्रम, सौरभ चौहान निवासी निगड़ा, गोविन्द सविता निवासी पढ़ीन दरवाजा, अराफात नसीम उर्फ समीर निवासी साहबराय थाना औरैया, गोविन्द अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला कायस्थान, रवि कुमार निवासी पाता थाना फफूंद, राहुल निवासी अड्डा वैसोली, रवीन्द्र निवासी अड्डा तेहराज, रवि निवासी बघुआ थाना अछल्दा, सलमान निवासी कुदरकोट थाना बिधूना, रामवीर यादव निवासी भूलाहार थाना बेला एवं धीरू उर्फ छोटू निवासी लछियामऊ थाना दिबियापुर शामिल हैं, के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए छह माह के लिए जिले की सीमाओं से निष्कासित कर दिया है।
वहीं अपर जिला मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान ने अपराधी किस्म के 25 लोगों जिनमें नफीस उर्फ शंकरा, अफसर उर्फ टुइयां, असगर, इसरार, शनि उर्फ चपटा, अनीस सभी निवासी खानपुर, नासिर अली निवासी कखावतू भरसेन थाना औरैया, देवेश उर्फ दीपू निवासी अजब का पुर्वा, नागेन्द्र यादव, संदीप यादव निवासी अजमतपुर, बीरू उर्फ शिवेन्द्र, दीपू यादव, टीटू यादव उर्फ मानवेन्द्र निवासी वैसुंधरा, बाला उर्फ शिवम निवासी गढ़े का पुर्वा, नरेन्द्र सिंह निवासी लखनपुर थाना दिबियापुर, सादिक, बाबी, अनीस निवासी दलेलनगर, अनिल निवासी अशोकनगर, सौरभ यादव निवासी पड़रिया थाना अजीतमल, सद्दाम अली निवासी परसू, सहवीर यादव निवासी जड़कडू थाना सहायल, राजीव यादव उर्फ बबलू निवासी गपकापुर, शिवराज निवासी गंगदासपुर थाना अछल्दा एवं लालू निवासी जरावन थाना बेला शामिल हैं, के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए छह माह के लिए जिले की सीमाओं से निष्कासित कर दिया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर