औरैया। जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुये लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न अपराधों में लिप्त जिले के 9 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है जबकि एक अपराधी के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिला मजिस्ट्रेट वर्मा ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जानू उर्फ उदय पोरवाल निवासी हरीगंज बाजार अछल्दा, हरिशंकर तिवारी निवासी नल्हूरपुर अछल्दा, विकास निवासी चमोली दिबियापुर, शिवम उर्फ बाला निवासी गड़े का पूर्वा दिबियापुर, शिवम राजपूत उर्फ शोभित राजपूत निवासी कार्यस्थान फफूंद, रहीश अली निवासी दलेलनगर अजीतमल, राजू निवासी मेवातियान फफूंद, कल्लू उर्फ गणेश दुबे निवासी बरौनाकला ऐरवाकटरा, संदीप उर्फ विक्की निवासी उमरैन ऐरवाकटरा को 6 माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधी अजय कुमार निवासी हरीगंज बाजार अछल्दा निवासी की रिवाल्वर शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर