औरैया। सोमवार को 39 नए कोरोना मरीज मिलने जे बाद जिससे जनपद में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1028 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 39 और मरीज पाए गए हैं। जिनमें औरैया शहर क्षेत्र में 18 (सत्तेष्वर में 10, बनारसीदास में तीन, तिलकनगर में दो, गुरूहाई मोहाल, प्रार्थूगली व बदनपुर में एक-एक) ग्रामीण क्षेत्र के अरियारी सहार में छह, लोहिया नगर दिबियापुर, रामकृष्ण नगर दिबियापुर, बंसई बिधूना व बहादुरपुर सहार में दोे-दो, ककराई बाजार दिबियाुपर, हाजीपुर अयाना, बहादुरपुर अयाना, लज्जा नगर एरवा कटरा, नगला वैष्य एरवाकटरा व पसैया अछल्दा में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है एवं एक मरीज अषोक नगर इटावा का है जिसने अपनी जांच औरैया में करायी थी जो भी संक्रमित निकला है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जिले में कोरोना मीटर
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 25943
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 24076
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1167
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1028
अब तक ठीक हुये मरीज – 638
सोमवार को पाजिटिव निकले मरीज – 39
सोमवार को ठीक हुये मरीज – 41
सोमवार को लिये गये सैम्पल – 968
एक्टिव केसो की संख्या – 381
मृत्यु केस – 9
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर