औरैया। जिले में बुधवार को 39 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1804 हो गई। जबकि 43 मरीज ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1440 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जनपद न्यायालय परिसर में छह व छह पुलिस कर्मी समेत 39 और मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं।
जिनमें औरैया शहर के जनपद न्यायालय में छह, कोतवाली औरैया व आर्यनगर में दो-दो, गुरूहाई मुहाल, भीखमपुर, नारायनपुर व तिलक डिग्री कालेज में एक-एक, औरैया ग्रामीण के शहब्दिया करमपुर में एक, भाग्यनगर क्षेत्र में थाना दिबियापुर चार, कस्बा दिबियापुर में दो, सीएचसी दिबियापुर, इन्द्रानगर दिबियापुर, बेला रोड़ दिबियापुर व फफूंद में एक-एक, अजीतमल बाबरपुर क्षेत्र के फिरोजनगर में तीन, विद्यानगर बाबरपुर व सूर्यनगर अजीतमल में एक-एक, अछल्दा क्षेत्र के पुराना अछ्ल्दा, नेविलगंज व कमंडलापुर में एक-एक, एरवाकटरा क्षेत्र के इकघरा में दो, सहार क्षेत्र के तैयापुर में एक एवं इटावा, अलीगढ़ व कानपुर देहात का एक-एक मरीज है जिन्होंने औरैया में अपनी जांच करायी थी और वह कोरोना पॉजिटिव निकले है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि आज 43 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 41 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1804 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1440 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 345 मरीज एक्टिव हैं। वहीं बीती रात्रि कानपुर में इलाज के दौरान ढिकियापुर निवासी 30 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की मृत्यु हो जाने से मृतक मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 1201 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 570, आरटीपीसीआर के 625 व ट्रू नाॅट के छह सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 36300 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 33303 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1989 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।
जिले में कोरोना मीटर
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 36300
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 33303
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1989
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1804
अब तक ठीक हुये मरीज – 1440
बुधवार को पाजिटिव निकले मरीज – 39
बुधवार को ठीक हुये मरीज – 43
बुधवार को लिये गये सैम्पल – 1201
एक्टिव केसो की संख्या – 345
मृत्यु केस – 18
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर