रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) की कोविड-19 रोधी दवा 2 डीजी की कीमत तय कर दी गई है। हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी प्रयोगशाला ने 2 डीजी के प्रत्येक सैशे की कीमत 990 रुपए रखी है। सरकारी अस्पताल, केंद्र एवं राज्य सरकारों को यह दवा छूट के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि बीते 17 मई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस 2DG एंटी-कोविड 19 दवा को लॉन्च किया था।
डीआरडीओ की यह दवा कोरोना मरीजों के इलाज में काफी कारगर पाई गई है। ओआरएस घोल की तरह यह दवा भी पैकेट में उपलब्ध होगी जिसे पानी में घोलकर पीया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने अपने परीक्षणों में पाया है कि यह दवा कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करती है।
ऑक्सीजन की समस्या होगी दूर
इस दवा से कोरोना संक्रमण से जूझते लोगों के बचने की उम्मीद है, क्योंकि यह दवा संक्रमित सेल पर काम करती है। यह कोविड-19 मरीजों के अस्पताल में भर्ती रहने के समय को भी कम करती है। इस दवा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की प्रतिष्ठित प्रयोगशाला नामिकीय औषिध और संबद्ध विज्ञान संस्थान (INMAS) ने हैदराबाद के डॉ. रेड्डी लेबोरेट्री के साथ मिलकर बनाया है।