औरैया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कषर्ण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में बीती रात्रि पुलिस ने चुनाव में उपयोग करने हेतु बुलेरो कार पर लादकर लायी जा रही 162 क्वार्टर अपमिश्रित देशी शराब, यूरिया खाद समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कषर्ण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि कुदरकोट मोड़ पर रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पंचायती चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से वाहन बुलेरो कार नम्बर UP79L 1109 में प्लास्टिक की दो बोरियों से 162 क्वार्टर देशी अपमिश्रित अवैध शराब व यूरिया खाद को बरामद कर अभियुक्त दीपेश कुमार जाटव पुत्र मनोज कुमार व.मनोज कुमार पुत्र स्व. महाराम निवासीगण गाजीपुर थाना ऐऱवाकटरा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी एक्ट व 272 भादवि पंजीकृत कर न्यायालय में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर