Breaking News

सुप्रिया लाइफसाइंस ने अपनी 5 MWp की नई सोलर फैसिलिटी के साथ प्रगति की राह पर कदम बढ़ाए

Earth Desk। सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड (Supriya Lifesciences Limited) CGMP के अनुरूप कारोबार करने वाली कंपनी है, जिसने API निर्माण में दमदार उपस्थिति दर्ज की है। कंपनी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली (SOTA) अपनी 5 MWp की नई सोलर फैसिलिटी (Solar Facility) के उद्घाटन के साथ सस्टेनेबिलिटी के अपने संकल्प को और मजबूत किया है। सुप्रिया लाइफसाइंस के अध्यक्ष डॉ सतीश वाघ (Dr Satish Wagh) ने इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा के साथ पर्यावरण (Environment With Renewable Energy) की हिफाजत के अपने इरादे पर अटल है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट किया जारी, 21 का रोका गया

डॉ सतीश वाघ ने कहा कि सुप्रिया लाइफसाइंसेज अपने कारोबार के संचालन के ज़रिये कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के संकल्प पर कायम है, और कंपनी की ये पहल उस चल रहे कार्यक्रम का हिस्सा है। नांदेड़ में इस नई सोलर फैसिलिटी के अलावा, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 4.85 MWp की मौजूदा सोलर प्रोजेक्ट्स के साथ कंपनी की कुल स्थापित सौर क्षमता अब 9.85 MWp हो गई है। ये परियोजनाएँ जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को और कम करने के अलावा, बिजली बनाने के लिए अधिक स्वच्छ और अधिक सस्टेनेबल व्यवस्था विकसित करके भारत के जलवायु परिवर्तन संबंधी बड़े उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करती हैं।

डॉ सतीश वाघ ने कहा कि हमने सिर्फ अपने व्यवसाय को ध्यान में रखकर नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने का फैसला नहीं लिया है, बल्कि यह आने वाले कल को हरा-भरा बनाने के लिए हमारा संकल्प भी है। सौर ऊर्जा में हमारा सतत विकास और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के हमारे विज़न का सबसे अहम हिस्सा है।

आरबीआई ने इंद्रनील भट्टाचार्य को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया, ब्याज दरों पर बीओई से आई ये खबर

उन्होंने खा कि इस नए सोलर प्रोजेक्ट को एनरिच एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर पूरा किया गया है, जो नवीकरणीय ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने में सबसे आगे है। सुप्रिया लाइफसाइंस में सौर ऊर्जा का उपयोग यह दर्शाता है कि, कंपनी धरती की हरियाली के साथ-साथ फार्मास्युटिकल विनिर्माण में ऊर्जा की बचत के लिए एहतियाती कदम उठाने के संकल्प पर कायम है। फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की एक बड़ी कंपनी होने के नाते, सुप्रिया लाइफसाइंस ऊर्जा संरक्षण में दुनिया के सबसे बेहतर तौर-तरीकों को अपने कारोबार के संचालन में शामिल करके सस्टेनेबिलिटी की दिशा में सबसे आगे बनी हुई है। भारत सौर ऊर्जा के ज़रिये ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन को काफी हद तक कम करके नवीकरणीय ऊर्जा के अपने बड़े लक्ष्यों को पूरा कर सकता है।

About reporter

Check Also

अवध विवि के एलएलबी परीक्षा में 13 नकलची पकड़े गए

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह) । डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) की एलएलबी त्रिवर्षीय व ...