शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर जगह इसकी धूम दिखाई दे रही है। शादी के सीजन में लड़के तो अपना सूट बार-बार रिपीट कर लेते हैं, लेकिन मुश्किल आती है महिलाओं के सामने। महिलाएं और लड़कियां शादियों के लिए हर बार नए आउटफिट लेने का प्लान करती हैं, जिसकी वजह से उनका बजट भी बिगड़ जाता है। ऐसे में कई बार महिलाएं सस्ते लहंगे लेने का प्लान करती हैं।
खरीदने जा रहे हैं मफलर तो इन बातों का रखें ध्यान, तभी सर्दी से होगा बचाव
यदि आपने भी किसी की शादी के लिए सस्ता लहंगा लिया है, लेकिन अब आप सोच में हैं कि उसे कैसे स्टाइल करें, तो हम आपकी इसमें मदद करेंगे। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने सस्ते लहंगे का पूरा लुक बदल के उसे स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर सकती हैं। यदि आप इन हैक्स को अपनाएंगी तो इससे लोगों को लगेगा कि आपने कोई डिजाइनर लहंगा पहना है। इन ट्रिक्स को अपनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दुपट्टे को सही से करें स्टाइल
यदि आपका लहंगा हल्का है, तो उसके साथ दुपट्टा भारी कैरी करें। यदि लहंगे के मैचिंग का दुपट्टा भी हल्का है, तो नया दुपट्टा खरीदें। एक भारी एंब्रॉयडरी वाला या बनारसी दुपट्टा आपके साधारण लहंगे को तुरंत शानदार लुक दे सकता है। आप इसे साड़ी स्टाइल या फ्री-फ्लोइंग प्लेसमेंट के स्टाइल में कैरी कर सकते हैं।
ब्लाउज हो खास
आपके सिंपल दुपट्टे का ब्लाुज खास होना चाहिए। इसमें एम्ब्रॉयडरी, मिरर वर्क कराएं। इसकी डिजाइन बनवाते समय आपको ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। सिंपल लहंगे के लिए बैकलेस, डीप नेक या कट-आउट स्टाइल ब्लाउज चुनें।
Please watch this video also
सही एक्सेसरीज का चुनाव करें
लहंगे के साथ सही एक्सेसरीज का चुनाव करना बेहद जरूरी है। इसके लिए स्टेटमेंट नेकलेस, बड़े झुमके, और मांग टीका पहनें। अपने हाथ में साधारण की जगह हमेशा वेलवेट या गोल्डन क्लच कैरी करें, ताकि लुक अच्छा दिखे।
लगवाएं केन-केन
सस्ते लहंगों में अक्सर केन-केन नहीं लगी आती हैं। इसकी वजह से लहंगा घेरदार लगता है। ऐसे में अपने लहंगे के नीचे केन-केन लगवाएं ताकि वह घेरदार दिखे। इसके बाद आपके लहंगे का लक ही बदल जाएगा।
संक्रामक बीमारियों का ‘चौतरफा अटैक’, दूध-प्याज और पानी तक सुरक्षित नहीं; हो जाइए सावधान
बॉर्डर बदलवाएं
यदि लहंगे का बॉर्डर हल्का है, तो उसमें गोटा-पट्टी या लेस लगवाएं। हाथ से कढ़ाई किए हुए बॉर्डर भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आजकल हर तरह की गोटापट्टी बाजार में मिल जाएगी।