लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में उच्च शिक्षा में इंटर्नशिप की व्यवस्था की गई है। स्नातकोत्तर शिक्षाशास्त्र तृतीय सेमेस्टर में 30 दिन का इंटर्नशिप किसी दूसरे शैक्षिक संस्थान में छात्रों को पूरा करना होता है।
नवयुग कन्या महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम के तहत प्रस्तुत किया गया 1857-एक वीर गाथा नाटक
इसको ध्यान में रखते हुए अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ की एमए शिक्षाशास्त्र की आठ छात्राओं नैना कुमारी, अंजलि रावत, भूमि कुमारी, कविता, सोनाली, आमीना उस्मान, फातिमा ज़हरा, जैनब गुफरान ने नवयुग कन्या महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र की विभागाध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह एवं नीलम यादव के निर्देशन में इंटर्नशिप पूरा किया। 30 कार्य दिवस के इंटर्नशिप में छात्राओं ने महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया।
छात्राओं ने स्नातक कक्षाओं में शिक्षण कार्य, आंतरिक मूल्यांकन में सहयोग, विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में सहयोग, क्रियात्मक अनुसंधान एवं सहयोगात्मक कार्यों में प्रतिभाग किया।
30 दिवसीय इंटर्नशिप को पूरा करने की पश्चात छात्राओं ने इसकी रिपोर्ट शिक्षाशास्त्र विभाग में जमा की। इसके पश्चात सभी छात्राओं को इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र दिया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।