Breaking News

पाक में हिन्दू मुस्लिम इस वजह से बने भाई भाई व साथ मिलकर गुरुद्वारे का किया…

पाक से एक बेहद खुशखबरी आ रही है. वहां के सिंध प्रांत के सक्खर शहर में मुसलमानों  हिंदुओं ने मिलकर एक गुरुद्वारे का फिर से निर्माण कर उसकी साज-सज्जा कराई है. इसके साथ ही अब इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि हिंदुस्तान विभाजन के समय से ही यह गुरुद्वारा बंद था.

इस इलाके में न के बराबर है सिखों की संख्या

हालांकि, यहां उल्लेखनीय यह है कि न केवल सक्खर बल्कि समूचे सिंध में सिख समुदाय की आबादी न के बराबर है. सक्खर में सिख समुदाय नहीं रहता है लेकिन सिख धर्म के निर्माणकर्ता बाबा गुरु नानक देव जी में हिंदू समुदाय आस्था रखता है  यही समुदाय इस गुरुद्वारे का प्रबंधन कर रहा है. पाक हिंदू कॉउंसिल के मेम्बर देव सिकंदर ने बोला कि गुरुद्वारा बनकर तैयार हो चुका था. बाबा गुरु नानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर इसका उद्घाटन रोका गया था, अब प्रकाशोत्सव के मौका पर इसे खोल दिया गया है.

हिंदू  मुसलमानों ने मिलकर उठाया सारा खर्च

उन्होंने बताया कि दो कमरों में स्थित इस गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में एक वर्ष लगा  करीब छह लाख रुपया खर्च हुआ. इसमें से दो लाख रुपये पाक पीपुल्स पार्टी के नेता खुर्शीद शाह ने दिए. बाकी के पैसे हिंदू  मुसलमानों ने मिलकर लगाए. देव सिकंदर ने बोला कि उद्घाटन के मौके पर गुरुद्वारे को अच्छे से सजाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर  प्रसाद की व्यवस्था की.

About News Room lko

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...