Breaking News

अयोध्या कांड ने प्रभु राम को जन जन बिहारी राम बनाया : अंकुश महाराज

कुशीनगर। कसया (Kasya Nager) स्थित श्रीरामजानकी मंदिर (मठ) में दस दिवसीय श्रीराम महायज्ञ कार्यक्रम चल रहे हैं। श्रीराम महायज्ञ के सातवें दिन रविवार की रात अयोध्या (Ayodhya Dham) धाम से आये कलाकारों ने श्रीरामलीला के अंतर्गत प्रभु राम व माता जानकी के विवाह की कथा का सजीव मंचन किया। वहीं आठवें दिन सोमवार को दोपहर में वृंदावन (Vrindavan) से आये कथा वाचक अंकुश महाराज (Ankush Maharaj) ने श्रीराम कथा का रसपान कराते हुए कहा कि अयोध्या कांड ने ही प्रभु राम को जन जन बिहारी राम बनाया।

कथा वाचक ने कहा कि इसमें प्रभु राम और माता जानकी के चरित्र का उत्कर्ष है। अंकुश महाराज ने कहा कि दशरथ जी ने देखा उनके बाल सफेद हो रहे और फिर उन्होंने प्रभु राम के राज्याभिषेक की घोषणा की। सफेद होते बालों के माध्यम से कथा वाचक ने संदेश दिया कि जैसे जैसे उम्र के अनुसार बालों ने अपनी कालिमा छोड़ दी वैसे ही मानव को अपने हृदय की कालिमा, कपट, लोभ, मोह, दम्भ त्याग कर श्वेत व निर्मल होना चाहिए।

कथा का प्रारम्भ यजमान नगर पालिका परिषद कुशीनगर की ईओ अंकिता शुक्ला द्वारा व्यास पीठ के पूजन से हुआ। इस दौरान आचार्य रामजी पांडेय के देख रेख में श्रीराम महायज्ञ एवं अयोध्या धाम से आये संतो द्वारा अखंड श्रीसीताराम नाम संकीर्तन चलता रहा। यज्ञ मंडप की परिक्रमा हेतु प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

इस अवसर पर महंत त्रिभुवन शरण दास, व्यवस्थापक देव नारायण शरण, विष्णु शरण, परशुराम दास, पंडित कन्हैया मिश्र, राघवेंद्र तिवारी, श्रवण त्रिपाठी, डॉ0 अशोक चौरसिया, रमाशंकर कुशवाहा, अनिल शुक्ल, कुश कुमार, कार्तिक राय, संजय पांडेय, अजय श्रीवास्तव, दिनेश अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद जायसवाल, प्रेम प्रकाश गुप्ता, हिमांशु त्रिपाठी, अनिल यादव, जय प्रकाश पाठक, शशि त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, धनंजय तिवारी, काशीनाथ सिंह, घनश्याम जायसवाल, अनिरुद्ध यादव, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, मणि प्रकाश यादव, निशांत सिंह, शिवम राय, ममता कश्यप, मिथिलेश सिंह, विवेक पाल, सुरेश गुप्ता, आदित्य गौड़, राज यादव, मंटू मद्देशिया, दिव्यांशु श्रीवास्तव, दीपू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में आसान नहीं भारत की राह, पीवी सिंधू के बिना उतरेगी टीम इंडिया

About reporter

Check Also

ढाका:बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव के बीच जल्द होगी पहली उच्च स्तरीय बैठक

बांग्लादेश और भारत में चल रहे तनाव के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक होने की ...