Breaking News

आयुष्मान खुराना ने पहली बार शेयर किया ये विडियो

इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म बाला को लेकर सुर्खियों में हैं  इसी बीच इंटरनेशनल मेन्स डे (19 नवंबर 2019) के ख़ास मौके पर आयुष्मान खुरानाा ने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की, आयुष्मान खुराना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है

इस कविता में आयुष्मान खुरानाा ने बताया है कि जेंटलमेन किसे कहते हैं इस कविता में आयुष्मान खुराना ने बोला है कि जिसे दर्द होता है असल में मर्द वही होता है आप भी सुनें आयुष्मान खुराना की वायरल कविता-

अपनी एक्टिंग से हर बार आयुष्मान खुराना ने समाज की बुराइयों को पर्दे पर दिखाया है  इस बार उन्होंने इंटरनेशनल मेन्स डे के खास मौका पर पुरुषों के लिए एक इमोशनल कविता शेयर कर के एक बार फिर अपने लाखों फैन्स का दिल जीत लिया है

इस वीडियो में आयुष्मान खुराना ने जो कविता पढ़ी है, उसे गौरव सोलंकी ने लिखा है इस कविता में बताया गया है कि पुरुषों की जो छवि समाज में बनाई गई है, हर पुरुष ऐसा ही हो, ये महत्वपूर्ण नहीं है असल में जेंटलमेन वही होता है, जिसे दूसरों की तकलीफ देखकर दुख होता है, जो अपनी बीवी का किचन में हाथ बंटाता है, जो किसी लड़की पर अत्याचार होने पर उसके विरूद्ध आवाज़ उठाता है, जो दर्द होने पर रोता है, अपने बच्चों की देखभाल करता है… ऐसी तमाम खूबियों वाला मर्द ही असल में जेंटलमेन होता है

समाज में पुरुषों की तथाकथित इमेज अब तेज़ी से बदलने लगी है आज का युवा अब अपनी भावनाओं को छुपाता नहीं है वो हारने पर रोता है, अपने बच्चों के साथ अपनी भावनाएं शेयर करता है, किचन में बीवी की मदद करता है, बच्चे की नैपी बदलता है

समाज में परिवर्तन ज़रूरी है  परिवर्तन की आवाज़ यदि आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर की तरफ से आए, तो इसका प्रभाव तेज़ी से होता है इंटरनेशनल मेन्स डे के मौका पर यदि पुरुषों के लिए इतनी खूबसूरत कविता लिखी जाए  उसे आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर पढ़ें, तो समाज का चेहरा बदलने में बहुत सहायता मिलेगी

About News Room lko

Check Also

रिलीज़ होते ही लोकप्रिय हुआ गायक रविंद्र सिंह का नया भक्ति गीत “श्याम तेरी अदाएं”

मुंबई (अनिल बेदाग)। बहुमुखी गायक रविन्द्र सिंह का नया भक्ति गीत श्याम तेरी अदाएं रिलीज़ होते ...