Breaking News

बछरावां के भाजपा विधायक ने दान दिये तीन लाख रुपए

महराजगंज/रायबरेली। राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के अभियान की शुरुआत 14 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की थी, उन्होंने राम मंदिर के लिए सबसे पहले चंदा दिया था। वहीं रायबरेली के बछरावां विधानसभा से भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीनों महराजगंज, शिवगढ़ और बछरावां मंडलों से 1 लाख एक हजार करके कुल तीन लाख 3 हजार रुपए दान किए हैं।

इसके साथ ही आज महराजगंज ब्लॉक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने 51 हजारों रुपए, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने 51 हजारों रुपए, हलोर के रहने वाले डॉक्टर वासुदेव ने 21 हजारों रुपए वहीं देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीलू ने 11 हजारों रुपए तथा शेर बहादुर सिंह ने 51 सौ रुपए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में दान दिया है।

आपको बता दें कि, अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। लोग मंदिर बनाने के लिए दान दे रहे हैं। इस अभियान में आम आदमी से लेकर उद्योगपति तक अपना योगदान दे रहे हैं। इसी के तहत आज महराजगंज ब्लॉक सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बछरावां विधायक राम नरेश रावत सहित ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता प्रभात साहू, डॉ वासुदेव, शेत बहादुर सिंह और देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीलू ने दान दिया है।

धन संचय अभियान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और आरएसएस देशभर में धन जमा करने का अभियान चला रहे हैं। ये अभियान करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। आपको यह भी बता दें कि विधायक सहित यह सभी दानदाता समय-समय पर सूर्खियों में रहते हैं। क्षेत्र में सैकड़ों गरीब, असहाय, निर्धन तथा जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी रखते हैं।

विधायक रामनरेश रावत बछरावां ने बताया कि, समर्पण निधि की मांग अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि ले रही है। इस दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे। 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जाएगी। इस चंदे के माध्यम से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न होगा। कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जा रहे हैं, और राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि की मांग कर रहे हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता विद्यासागर अवस्थी एडवोकेट, अवधेश मिश्रा, जगमोहन, सुरेश कुमार मंडल अध्यक्ष पहरेमऊ, समर बहादुर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, दिनेश कुमार द्विवेदी, प्रेम शंकर मिश्रा, जमुना, सूर्य प्रकाश वर्मा मंडल अध्यक्ष महराजगंज आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...