गुरुवार को देश में पेट्रोल -डीजल के दाम में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. वहीं, बुधवार को ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रखे थे. आज लगातार चौथे दिन डीजल की कीमतों में स्थिरता रही है, लेकिन मंगलवार को पेट्रोल के भाव में 05 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली थी. आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 38 दिनों से पेट्रोल व डीजल के दाम में किसी कोई इजाफा नहीं हुआ है. आम जनता के लिए यह बहुत ज्यादा राहत की समाचार है.
जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में राहत मिल रही है, जिसके कारण पेट्रोल व डीजल के भाव में भी गिरावट आ रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल व डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे-
पेट्रोल के दाम रहे स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. गुरुवार को भी देश के चारों महानगरों के लोगों को मंगलवार वाले ही दाम चुकाने होंगे. मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 05 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. कीमतों में कटौती होने के बाद देश की राजधानी नयी दिल्ली समेत कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य क्रमश: 72.60, 75.32, 78.28 व 75.45 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
डीजल की कीमतों में भी नहीं हुआ बदलाव
डीजल के दाम की बात करें तो आज देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन इनमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. यानी देश के चारों महानगरों के लोगों को रविवार वाले दाम ही चुकाने होंगे. जबकि रविवार को कटौती होने के बाद नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.75, 68.16, 68.96 व 69.50 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रविवार तक डीजल के दाम में लगातार कटौती देखने को मिल रही थी.