रायबरेली। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में मां दुर्गा कुष्ठ सेवा आश्रम त्रिपुला में जिला कोषाध्यक्ष उमेश पाण्डेय, मीडिया प्रभारी संतोष आनन्द व मंत्री राजेश त्रिपाठी, महामंत्री पंकज मिश्रा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चाय नाश्ता व भोजन का प्रबंध किया गया था।
कुष्ठ आश्रम की हर सम्भव मदद
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन गुप्ता ने आश्रम के संचालक से कहा कि आश्रम में किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर संगठन द्वारा हर सम्भव मदद की जायेगी। पंकज मिश्रा जिला महामंत्री ने कहा कि गत निर्माण के लिए जो भी सहयोग उचित होगा हमारे संगठन की तरफ से उसका प्रबन्ध किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अर्न्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष चन्द्र कुमार बाजपेयी, नितिन मिश्रा नगर अध्यक्ष, विनय आनन्द नगर सचिव, योगेश व विशाल सिंह, सूरज मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
