Breaking News

बलूच प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी करने का आरोप; बलूचिस्तान में चार पुलिसकर्मी और मजदूरों की हत्या

बलूच मानवाधिकार समूह ने पाकिस्तानी पुलिस और सुरक्षा कर्मियों पर लासबेला में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने और आंसू गैस के गोले दागने का आरोप लगाया। उधर बलूचिस्तान के अज्ञात हथियारबंद लोगों ने चार पुलिसकर्मियों और चार मजदूरों की हत्या कर दी।

बलूच मानवाधिकार समूह बलूच यकजेहती समिति ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि बीवाईसी लासबेला धरना पर कार्रवाई। आंसू गैस, गोलीबारी और गिरफ्तारियां- बलूच यकजेहती समिति के केंद्रीय आह्वान के जवाब में बीवाईसी लासबेला क्षेत्र ने हब बवानी में धरना दिया। आज सुबह पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने विरोध शिविर पर कार्रवाई शुरू की, जहां लापता व्यक्तियों के परिवार और बीवाईसी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक एकत्र हुए थे। उन्होंने तंबू को उखाड़ दिया, आंसू गैस छोड़ी और गोलीबारी की। इसके बावजूद प्रतिभागी शांतिपूर्ण रहे। एक प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले पाकिस्तान में मानवाधिकार कार्यकर्ता महरंग बलोच को क्वेटा पुलिस-प्रशासन ने शनिवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में हिस्सा ले रही थीं।

चार पुलिसकर्मियों और मजदूरों की मौत
वहीं अशांत बलूचिस्तान में दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने चार पुलिसकर्मियों और चार मजदूरों की हत्या कर दी है। शनिवार को नोशकी शहर के गरीबाबाद इलाके में गश्त कर रहे पुलिस दल पर मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की। इसमें चार पुलिसकर्मी मारे गए। पुलिस हाशिम खान ने बताया कि पुलिसकर्मियों के शवों को अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं कलात के मंगोचर शहर के मलंगजई इलाके में पंजाब प्रांत के चार मजदूरों की हत्या कर दी गई। कलात के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सेवानिवृत्त कैप्टन जमील बलूच ने कहा कि पांचों पंजाब प्रांत के सादिकाबाद के थे और बोरवेल ड्रिलर के रूप में काम कर रहे थे।

About News Desk (P)

Check Also

मार्च के आखिरी हफ्ते में धमाल, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये बड़ी सीरीज और फिल्में

हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी आपका एंटरटेनमेंट करने के लिए कई फिल्में ...