Breaking News

टेडी सा मुलायम दिल मेरा जरा संभाल कर रखना, इन संदेशों के जरिए दें टेडी डे की शुभकामनाएं

टेडी हर साल 10 फरवरी 2025 को मनाया जाता है। वैलेंटाइन सप्ताह का ये चौथा और खास दिन है। वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन टेडी बियर को समर्पित होता है। इसकी एक खास वजह है। टेडी बियर मुलायम सा एक भालू जैसा दिखने वाला खिलौना है, जिसका नाम अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर टेडी (Teddy) रूजवेल्ट के नाम पर पड़ा। उन्होंने एक घायल भालू का शिकार करने से इनकार कर दिया था। उनके इस नरम दिल व्यवहार के बाद टेडी बियर अस्तित्व में आया।

विटामिन ए से लेकर ई तक, अच्छी सेहत के लिए जान लीजिए क्यों जरूरी हैं ये पांच विटामिन्स

टेडी सा मुलायम दिल मेरा जरा संभाल कर रखना, इन संदेशों के जरिए दें टेडी डे की शुभकामनाएं

टेडी बियर को प्यार और देखभाल का प्रतीक मानकर युगल एक दूसरे को तोहफे में टेडी बियर देते हैं। ये दोस्तों को भी दिया जा सकता है। टेडी को दिल की तरह मुलायम मानकर आप संभालकर रखते हैं। आप भी टेडी डे के मौके पर अपने दोस्तों और पार्टनर को टेडी बियर देकर अपना स्नेह जता सकते हैं। यहां टेडी डे के आकर्षक वॉलपेपर दिए जा रहे हैं, जिसे भेजकर सबको शुभकामनाएं दे सकते हैं।

टेडी सा मुलायम दिल मेरा,
भेज रहा हूं संभालकर रखना।
जब आए प्यार मुझपर
मेरे दिए टेडी को हग कर लेना।

हैप्पी टेडी डे

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।

हैप्पी टेडी डे

जब भी तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं।

About News Desk (P)

Check Also

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथूला में तैयारी अंतिम चरण में, अगले महीने से होगी शुरू

नाथुला पास। कोविड-19 महामारी के चलते 2019 में बंद हुई कैलाश-मानसरोवर यात्रा (kailash mansarovar yatra) ...