Breaking News

बैंक आफ बड़ौदा को तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वोच्च 3853 करोड़ का शुद्ध लाभ

लखनऊ। बैंक आफ बड़ौदा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 3853 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया है जो किसी भी तिमाही के लिए अब तक का सर्वोच्च है। तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ साल दर साल के आधार पर 75.4 फीसदी बढ़ा है।

रोजगार पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जरा भी गंभीर नहीं : कांग्रेस

बैंक आफ बड़ौदा

शुक्रवार को बैंक आफ बड़ौदा ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हुयी तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों का एलान किया। परिणामों का एलान करते हुए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संजीव चढ्ढा ने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा ने 31 दिसंबर 2022 तक वर्ष दर वर्ष आधार पर 18.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 2073385 करोड़ रुपये का कुल व्यवसाय किया है। चालू वित्त वर्ष के 9 महीनों में शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 69.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 9334 करोड़ रुपये रहा है। तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय में 26.5 फीसदी जबकि 9 महीनों में 24.2 फीसदी बढ़ी है।

भारत मिलकर मनाएगा श्रीलंका के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न

बैंक आफ बड़ौदा का परिचालन लाभ तीसरी तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर 50.1 फीसदी वृद्धि के साथ 8232 करोड़ रुपये रहा है। इस अवधि में वैश्विक अग्रिम वर्ष दर वर्ष आधार पर 19.7 फीसदी बढ़े हैं। तीसरी तिमाही में सकल एनपीए 4.53 फीसदी जबकि शुद्ध एनपीए 0.99 फीसदी पर रहा है।

आर्गेनिक रिटेल अग्रिम में 29.4 फीसदी की बढ़त दर्ज हुयी है जिसमें आटो लोन 27.5, होम लोन 19.6, पर्सनल लोन 169.6 और शैक्षिक लोन में 24.1 फीसदी की वृद्धि रही है। संजीव चढ्ढा ने बताया कि कुल व्यवसाय के आधार पर बैंक आफ बड़ौदा अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है।

About Samar Saleel

Check Also

लुलु मॉल में शुरू हुई साल की सबसे बड़ी सेल “लुलु ऑन सेल”

• लुलु मॉल लखनऊ में 300 से अधिक ब्रांड्स पर मिलेगी फ्लैट 50 प्रतिशत की ...