Breaking News

बरूदी सुरंग फटी, तीन घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से पुलिस के तीन जवान घायल हो गए। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंडारपारा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है। इस घटना में तीन जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुलबगड़ी थाना क्षेत्र से डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब भंडारपारा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में ​विस्फोट कर दिया। इस घटना में तीन जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है।

About Samar Saleel

Check Also

औरंगजेब विवाद को आरएसएस नेता जोशी ने बताया अनावश्यक, कहा- जो भी अनुयायी है वो कब्र पर जाएगा

Nagpur। महाराष्ट्र के औरंगजेब की कब्र (Aurangzeb’s Tomb) को लेकर छिड़े विवाद को आरएसएस के ...