गोरखपुर। चौरीचौरा के पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को अपराह्न 12.30 बजे बैंक में पैसा जमा करने गई मोती पाकड़ निवासिनी इंद्रावती देवी जालसाजी की शिकार हो गई। दो जालसाजों ने दो लाख की कागज की गड्डी देकर महिला से 41500 रूपये लेकर चंपत हो गये।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
3 दिन में हुई दूसरी वारदात:-
तीन दिन पूर्व खोराबार क्षेत्र कुसुम्ही के पूर्वांचल बैंक के शाखा पर 30 हजार रुपये जमा करने गए भैसहा अहिरवती टोला के सोनू चैधरी को भी जलसाजो ने कागज की गड्डी थमा कर उसके असली नोट लेकर फरार हो गए थे।
Check Also
गाय गिरी टैंक में, जोन-5 टीम ने तत्परता दिखाते हुए किया रेस्क्यू, भेजा कान्हा उपवन
लखनऊ। जोन-5 के जोनल अधिकारी नंदकिशोर (Zonal Officer Nandkishore) को गुरुवार सुबह एक महत्वपूर्ण सूचना ...