Breaking News

बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध शानदार बल्लेबाज की

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध तीसरे टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया. रोहित ने 212 रनों की अपनी पारी में 255 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 28 चौके  6 छक्के लगाए. रोहित ने रांची में अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. हालांकि, दोहरा शतक लगाने से अच्छा पहले रोहित आउट होने से बाल बाल बतचे नजर आए.

कगिसो रबाडा की गेंद पर रोहित के बल्ले से दो बार गेंद छूकर निकली  विकेटों के पास से गुजर गई. इसे रोहित की भाग्य ही कहेंगे कि गेंद इतने करीब आकर भी विकेट पर नहीं लगी. रोहित शर्मा के अतिरिक्त ड्रेसिंग रूम में उपस्थित कैप्टन विराट कोहली  उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस दौरान नर्वस पड़ रहे थे. ये दोनों ही खिलाड़ी रोहित के दोहरे शतक की प्रार्थना करते नजर आए.

इसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार छक्का जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया. रोहित शर्मा का दोहरा शतक देख कैप्टन विराट कोहली सहित टीम के बाकी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर इस पारी का हौसला अफजाई की. हिंदुस्तान के लिये पहला सत्र शानदार रहा  उसने 27 ओवरों में 133 रन जोड़े जिसमें से 82 रन अकेले रीहित के बल्ले से निकले. रहाणे ने 192 गेंदों का सामना करके 115 रन बनाये जिसमें 17 चौके  एक छक्का शामिल है. मुंबई की जोड़ी रोहित  रहाणे ने चार घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताया  इस बीच चौथे विकेट के लिये रिकार्ड 267 रन की सहभागिता की.

बता दें कि पहले दिन केवल 58 ओवर का खेल हो पाया था. रहाणे को 105 रन के व्यक्तिगत योग पर हेनरिक क्लासेन ने जीवनदान दिया. क्लासेन ने हालांकि इसके बाद अच्छा कैच लेकर इसमें सुधार किया  अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जार्ज लिंडे को पहला टेस्ट विकेट भी दिलाया

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...