Breaking News

कैनाल पंप के सुंदरीकरण कार्य का हुआ शुभारंभ

डलमऊ/रायबरेली। नगर पंचायत में स्थित वर्षों से बंद पड़े कैनाल पंप के सुंदरीकरण और आम जनमानस के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पैडल बोट आदि के निर्माण कार्य के लिए क्षेत्रीय सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा शुक्रवार को पूजा अर्चना और नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया और कहां कि डलमऊ ऐतिहासिक धार्मिक स्थान है जिसे पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिससे जनपद के साथ-साथ प्रदेश में डलमऊ का महत्व पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाए।


नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि डलमऊ कस्बे में पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी गंग नहर का कुछ भाग प्रयोग में नहीं लाया जा रहा था जिससे लगभग 200 मीटर की दूरी तक बंद पड़ी गंग नहर के  मरमत्तीकरण के साथ सौंदर्यीकरण क्षेत्रीय आम जनमानस के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगरीय तालाब सौंदर्यीकरण निधि से लगभग 25 लाख रुपए की लागत से बंद पड़ी नहर की मरम्मत कराते हुए सौंदर्यीकरण कराया जाएगा और इसमें पैडल बोट आदि की व्यवस्था कराते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

शुक्रवार को क्षेत्रीय सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा विधि विधान से हवन पूजन  और पूजा अर्चना के साथ सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, शुभम गौड़, माधवेंद्र मिश्रा, दिलीप बाजपेई, मनोज कुमार पांडेय, घनश्याम जयसवाल, सतीश जायसवाल, आदि के साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

विधायक ने सड़क का किया भूमि पूजन

सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने सराय बैरिया खेड़ा भोजपुर (लालगंज) सम्पर्क मार्ग के चौडीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ कर दिया है।इस सड़क का निर्माण 30 करोड़ की लागत से होगा।सरेनी क्षेत्र की जनता वर्षों से इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रही थी।क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए विधायक ने विकास के रूप में वहां के लोगों को एक और सौगात भेंट की है।षुक्रवार को दो बजे पूरे पांडे में प्रसिद्ध विद्वानों के द्वारा धार्मिक विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर विधायक के द्वारा नारियल फोडकर सड़क निर्माण के कार्य को गति प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुये विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वे सदैव क्षेत्र की जनता के लिये समर्पित रहेंगे।बिना किसी भेदभाव के पूरे सरेनी विधानसभा क्षेत्र के विकास का कार्य करते रहेंगे।सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ विकास के कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेंगे।गौरतलब है कि अब तक लालगंज सरेनी,भोजपुर सराय लम्बे मार्गों सहित करीब एक सैकड़ा सड़कों का निर्माण कराने का कार्य सरेनी विधायक के द्वारा किया गया है।इसके साथ ही रोजगार के क्षेत्र मे आईटीआई कॉलेजों की स्थापना भी की गयी है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सिवप्रकास पाण्डेय के द्वारा किया गया।इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर विधायक का अभिनन्दन भी किया।इस अवसर पर एसडीएम विनय मिश्रा, कोतवाल अनिल सिंह,बीडीओ सरेनी सहित मंडल अध्यक्ष रामू सिंह, गोविन्द सविता, जगन्नाथ पाण्डेय, आशुतोष शुक्ला, रामसुमेर लोधी, जंग बहादुर सिंह, प्रभात सिंह त्रिलोक चन्दी, घनश्याम सिंह, श्री नारायण सिंह, गोविंद शुक्ला, अनुज शुक्ला,राजेन्द्र विश्वकर्मा, कौशलेन्द्र सिंह,अवधेश भदौरिया, पंकज पाण्डेय सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...