Breaking News

विएना में होने वाली वार्ता से पहले ईरान ने अमेरिका के सामने कच्चे तेल के निर्यात को लेकर रखी ये मांग

परमाणु समझौता बहाल करने के लिए विएना में शुरू होने वाली वार्ता से पहले ईरान ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और उसके सहयोगी तेहरान को ईरानी कच्चे तेल का निर्यात करने की अनुमति देने का वादा करें।

ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान के बयान से संकेत मिलता है कि यह खाड़ी देश 2015 एटमी समझौता बहाल करने संबंधी अपना पक्ष मजबूत करने की कोशिश में जुटा है।

अमीर अब्दुल्लाहियान ने यहां  को संवाददाताओं से कहा, ईरान चाहता है कि आगामी दौर की वार्ता में इस बिंदु पर पहुंचने पर ध्यान केंद्रित किया जाए कि ईरानी तेल आसानी से और बिना किसी रुकावट के बेचा जा सके और इसका धन ईरान के बैंक खातों में पहुंचे।

भारतीय समयानुसार ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन, रूस और ईरान के प्रतिनिधि मंगलवार से दोबारा वार्ता शुरू करेंगे। अमेरिका मौजूदा वार्ता में अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सा ले रहा है।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...