Breaking News

UP: पंचायत चुनाव के नतीजों से पहले कोविड टेस्ट कराने में जुटे प्रत्याशी-एजेंट, गाइडलाइंस का हो रहा उल्लंघन

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. कोरोना के संकट काल में चार चरणों में मतदान हुआ है. अब 2 मई को आने वाले नतीजों पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. मतगणना के लिए प्रत्याशी या किसी भी एजेंट के लिए RT-PCR टेस्ट कराना जरूरी है.

मतगणना शुरू होने से पहले ही यूपी के श्रावस्ती जिले से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डराने वाली हैं. यहां कोविड-19 के टेस्ट के लिए भीड़ जुटी है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

श्रावस्ती में पंचायत चुनाव के पहले चरण में ही मतदान हो गया था. अब यहां मतदान से पहले प्रत्याशी और एजेंट कोविड टेस्ट कराने में जुटे हैं. जिले के सिरसिया, गिलौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टेस्ट के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

हाल ये है कि टेस्टिंग कराने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए हैं. यहां अधिकतर लोगों के चेहरे पर मास्क तो लगा दिख रहा है, लेकिन शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में अस्पताल की ओर से की जा रही व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कोविड के लिए टेस्टिंग हो रही है लेकिन उससे जुड़ी गाइडलाइन्स का पालन होता नहीं दिख रहा है.

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां चुनाव की ड्यूटी में लगे लोग कोविड से संक्रमित हो गए हैं, या उनकी मौत हो गई है. अदालत ने भी कोविड संकट के वक्त चुनाव होने और गाइडलाइन्स का पालन ना होने पर आपत्ति जताई थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...