Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने इकट्ठा किया 400 किलोग्राम पॉलीथिन

लखनऊ। आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा के नेतृत्व एवं माननीय कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में गोमती नदी सेतु( घैला सेतु) पर स्वच्छता अभियान चलाकर लगभग 400 किलोग्राम पॉलिथीन बैग को इकट्ठा कर नगर निगम को दिया गया।

इस श्रमदान गतिविधि में योगेश शुक्ला विधायक बीकेटी तथा एनएसएस समन्वयक डॉ जावेद अख्तर मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

TMU में इंडिया फाउंडेशन की ओर से मैपिंग यूथ ऐस्परेशन पर वर्कशॉप, रिसर्चर्स ने टीएमयू स्टुडेंट्स की समझी मैपिंग

मुरादाबाद। केन्द्र सरकार (Central Government) युवाओं के विज़न (Vision of Youth) को जानने के प्रति ...