भूतनाथ मार्केट को “मॉडल बाज़ार “बनाने के उद्देश्य से भूतनाथ व्यापार मंडल और उम्मीद संस्था ने एक अभियान की शुरुआत की। जिसमें लखनऊ पुलिस ने भी अपना सहयोग दिया। इस अभियान के दौरान भूतनाथ बाज़ार में महिला सुरक्षा जागरूकता, यातायात जागरूकता और स्वच्छता जागरूकता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के तहत उम्मीद संस्था की वीरांगना कॉप्स द्वारा यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा एवं यहाँ खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को जागरूक किया जायेगा। जिससे बाजार में आने वाले ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।अभियान में मुख्य रूप से भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, अरविन्द पाठक, अमिताभ श्रीवास्तव, समीर खान, एसआई ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, उम्मीद संस्था के सचिव बलबीर सिंह मान, उपसचिव आराधना सिंह सिकरवर, रीता सिंह, वीरांगना कॉप्स इंचार्ज मनु सिंह एवं दर्जनों वीरांगना कॉप्स उपस्थित रहे।
Tags Lucknow news Ummid NGO
Check Also
फतेहपुर समेत 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए चल रही परस्पर तबादले की ...