Breaking News

जलम में भाग लेंगे भूपेंद्र अस्थाना

• जलम, जबलपुर में साहित्य, कला संस्कृति के आयोजन में भागीदारी।

लखनऊ। आगामी 27 से 29 दिसम्बर, 2023 तक होने वाले जबलपुर आर्ट, लिटरेचर और म्यूजिक यानी जलम के वार्षिक समारोह में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चित्रकार, कला लेखक व क्यूरेटर भूपेंद्र अस्थाना भी भागीदारी कर रहे हैं। भूपेंद्र इस महोत्सव में दूसरी बार भाग लेंगे। इस बार जलम यात्री कार्यशाला में मेंटर व गाइड के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

जलम में भाग लेंगे भूपेंद्र अस्थाना

इत्यादि आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस रंगारंग आयोजन में कला, सिनेमा और साहित्य के विभिन्न विचारोत्तेजक सत्रों के अतिरिक्त चित्रकला प्रदर्शनी, सांगीतिक कार्यक्रम, कला फिल्म प्रदर्शन के साथ-साथ आशीष पाठक के निर्देशन में प्रस्तुत होनेवाले बहुचर्चित नाटक अगरबती का मंचन भी होगा। देश भर में सांस्कृतिक महोत्सवों की धूम से अलग यह आयोजन पिछले सात वर्षों से संस्कृति के सरोकारधर्मी बहसों को केन्द्र में रखता है। जिससे इसकी अहमियत बढ़ जाती है।

मुख्य आयोजक चित्रकार युगल विनय अम्बर और सुप्रिया अम्बर के निरन्तर प्रयासों से होनेवाले इस महोत्सव में कुछ सार्थक कहने, सुनने और देखने का अनूठा अवसर मिलता है जो अन्यत्र विरल है। इस महोत्सव में विविध कलाओं के विशेषज्ञ भागीदारी कर रहे।

👉शीतलहर से जूझ रहे दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में घना कोहरा, थमी वाहनों की रफ्तार; उड़ानें प्रभावित

जलम में भाग लेंगे भूपेंद्र अस्थानाइस तीन दिवसीय महोत्सव में कला, संस्कृति, कला शिक्षा, साहित्य के समसामयिक विषयों पर संवाद, परिचर्चा आदि कार्यक्रम के साथ साथ चित्र कला, मूर्तिकला कला शिविर एवं छायाचित्र, टेराकोटा, सिरेमिक, कार्टून, पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। इसमें देश के वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों, कलाकार, कला समीक्षक, कवि, लेखक, कहानीकार, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, रंगकर्मी सहित कला, साहित्य प्रेमियों सहित कला के छात्रों का भारी जमावड़ा होगा।

About Samar Saleel

Check Also

ट्रूकॉलर ने धोखाधड़ी का बीमा आरंभ करने के लिए एचडीएफसी एर्गो के साथ की साझेदारी

लखनऊ। विश्व के विश्वस्तरीय संचार के एक प्रमुख प्लैटफॉर्म, ट्रूकॉलर ने भारत की एक प्रमुख ...