Breaking News

UP: पराली जलाने वाले 10 किसानों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, लगा 35 हजार का जुर्माना

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा पराली जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा चुका है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बढ़े प्रदूषण स्तर को देखते हुए एनजीटी ने ये फैसला लिया था. हालांकि, इसके बावजूद पंजाब में व्यापक तौर पर और हरियाणा में पराली जलाने की छुटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं.

वहीं, दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी किसानों ने पराली जलाई. बताया जा रहा है कि एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने वाले किसानों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. प्रशासन ने इस मामले में 10 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही इन आरोपी किसानों पर 35000 का जुर्माना भी लगाया गया है.

एसडीएम जेवर ने इन किसानों पर कार्यवाही करते हुए 10 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि इन किसानों पर खेत में पराली जलाने का आरोप था. वहीं, एसडीएम जेवर द्वारा कराई गई जांच में आरोप सही पाए गए. खेत में पराली जलाने के आरोप सही पाए जाने पर एसडीएम जेवर ने आरोपी किसानों पर एफआईआर और जुर्माने की कार्यवाही की है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...