लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवी मुंबई के सनपाड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के सिटी हेड योगेश शेटे को हिरासत में लिया है। इसके अलावा लाउडस्पीकर विवाद के बीच 250 से ज्यादा MNS कार्यकर्ता गिरफ्तार किया गया है।
लाउडस्पीकर विवाद और गिरफ्तारी की आशंका के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रेसवार्ता बुलाई है। वह मीडिया को संबोधित कर रहे हैं। वहीं अजान के समय हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में पूरे महाराष्ट्र में करीब 250 मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने समर्थकों से कहा कि कल से उन्हें जिस मस्जिद से लाउडस्पीकर पर अजान सुनाई दे, उस मस्जिद के बाहर वो हनुमान चालीसा बजाएं। राज ठाकरे के इस ऐलान के बाद मुंबई में उनके घर के बाहर आज बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।