Breaking News

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, 20-21 मई को जयपुर में बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

राजस्थान : भाजपा ने इस साल  राजस्थान में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनावों व  2024 के आम चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जयपुर में 20-21 मई को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पार्टी ने इस बैठक में पूरे देश के भाजपा पदाधिकारियों को इसमें बुलाया गया है।

20-21 मई  के बीच होने वाली इस मीटिंग की  की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन से जुड़े प्रमुख नेता इसमें मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस शासित राजस्थान में इस बैठक के आयोजन का राजनीतिक रूप से बहुत महत्व है क्योंकि हाल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भाजपा राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरने में जुटी हुई है।

राजस्थान में अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में दोनों दलों की मीटिंग ने सियासी तापमान को अभी से बढ़ाना शुरू कर दिया है।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...