महाराष्ट्र में गहरा रहे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए शुक्रवार को राहत भरी खबर मिली है। उद्धव की सीएम कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा खत्म होते दिख रहा है। दरअसल चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव कराने का फैसला किया है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और 21 दिनों के अंदर चुनाव को संपन्न करा लिया जाएगा। सारी प्रक्रिया 27 मई तक पूरी हो जाएगी।
Election Commission of India (ECI) grants permission for holding elections to the Legislative Council (MLCs) in Maharashtra. The necessary guidelines will need to be ensured for safety against #COVID19 during the elections pic.twitter.com/teikSwVdyi
— ANI (@ANI) May 1, 2020
बता दें इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने उद्धव को एमएलसी नामित करने के लिए कैबिनेट से 2 बार प्रस्ताव पास कर राज्यपाल को भेजा, लेकिन उस पर राज्यपाल ने कोई निर्णय नहीं लिया। इससे प्रदेश में संवैधानिक संकट के हालात पैदा हो गए थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल ही राज्यपाल भगत से खिंचतान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क साधा था।