Breaking News

उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत, EC ने महाराष्ट्र में MLC चुनाव कराने की दी इजाजत

महाराष्ट्र में गहरा रहे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए शुक्रवार को राहत भरी खबर मिली है। उद्धव की सीएम कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा खत्म होते दिख रहा है। दरअसल चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव कराने का फैसला किया है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और 21 दिनों के अंदर चुनाव को संपन्न करा लिया जाएगा। सारी प्रक्रिया 27 मई तक पूरी हो जाएगी।

बता दें इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने उद्धव को एमएलसी नामित करने के लिए कैबिनेट से 2 बार प्रस्ताव पास कर राज्यपाल को भेजा, लेकिन उस पर राज्यपाल ने कोई निर्णय नहीं लिया। इससे प्रदेश में संवैधानिक संकट के हालात पैदा हो गए थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल ही राज्यपाल भगत से खिंचतान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क साधा था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 25 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपके परिवार की कलह ...