Breaking News

यूपी में 65.5 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

यूपी विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में लगभग 65.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हुआ। शाम तक 65.5 वोटिंग दर्ज हुई। इस चरण में 721 प्रत्याशियों की साख दांव पर है। मालूम हो कि इससे पहले प्रथम चरण के लिए 11 फरवरी को करीब 64.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। उधर, उत्तराखंड की 70 में से 69 सीटों पर मतदान हुआ। यहां 68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिलों में मतदान प्रतिशत
-अमरोहा में 57 प्रतिशत
– मुरादाबाद में 51 प्रतिशत
– बिजनौर में 57.49 प्रतिशत
– शाहजहांपुर में 51.8 प्रतिशत
– बरेली में 52 प्रतिशत
– संभल में 58 प्रतिशत
– सहारनपुर में 61प्रतिशत
– बदायूं में 50 प्रतिशत
– लखीमपुर में 55.2 प्रतिशत

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...