Breaking News

बिहार: निगरानी विभाग की टीम की बड़ी कामयाबी, एएसआई को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

बिहार में लगातार घूस लेने के मामले में विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है लेकिन यह रुक नहीं रहा है. एक बार फिर बिहार के जहानाबाद में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को जहानाबाद में एक एएसआई को घूस लेना महंगा पड़ गया. निगरानी की टीम ने एएसआई को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

पकड़ा गया एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता जहानाबाद के घोसी थाने में तैनात था. वह कोर्ट में केस डायरी और मोबाइल डिटेल्स भेजने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान थाना से सटे एक चाय दुकान से निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया.

इसे लेकर उन्होंने घोसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी केस को लेकर कोर्ट द्वारा केस डायरी और मोबाइल डिटेल्स की मांग की गई थी. इसे भेजने के लिए एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी.

मामले की खुफिया तरीके से जांच की गई तो शिकायत के बारे में सच्चाई का पता चला. इसके बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए  की सुबह एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता को घूस की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. फिलहाल निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई है.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...