Breaking News

Bird ने बंद कराया फुटबाल ग्राउंड

एक चिड़िया Bird  की वजह से फुटबॉल ग्राउंड पर खेलना बंद हो जाए, ये बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन हकीकत में ऐसा हुआ है। न्यू जर्सी के एक फुटबॉल ग्राउंड में एक चिड़िया की वजह से ग्राउंड बंद करने की नौबत आई है। दरअसल न्यूजर्सी के फुटबॉल ग्राउंड के बीच टर्फ पर चिड़िया द्वारा घोसला बना लिया गया है, इसमें उसने अंडे भी दिये है। इसके चलते फुटबॉल ग्राउंड को बंद करना पड़ा है।

फुटबॉल ग्राउंड में स्थानीय Bird

न्यू जर्सी के टीनेक में स्थित वोटी पार्क के फुटबॉल ग्राउंड में स्थानीय चिड़िया Bird किलडियर द्वारा घोसला बनाकर उसमें अंडे रखे गए हैं, जिसके बाद मजबूरी में ग्राउंड को बंद करना पड़ा है। चिड़िया भले ही खतरे में नहीं है, बावजूद इसके ’अमेरिकन माइग्रेटरी बर्ड ट्रिटी एक्ट’ के तहत उसे सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
स्टेट के अधिकारियों के मुताबिक घोसले को हटाने के लिए परमिट मिलने में कई महीनें लग जाएंगे। वहीं पार्क के जिम्मेदारों का कहना है कि जब चिड़िया घोसला छोड़ देगी उसके बाद ग्राउंड को दोबारा खोला जाएगा। इस दौरान फुटबॉल मैच दूसरे मैदान पर खेले जाएंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ड्राइव मे ...