Breaking News

गौ माताओं को 56 भोग अर्पण करके मनाया गया जन्मदिन

गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा गया पोस्ट कार्ड

लखनऊ। आज के भौतिकवादी युग में जहां अधिकांश युवक अपना जन्म दिन होटल मॉल रेस्टोरेंट आदि में मनाने के लिए माता पिता पर दबाव बनाते हैं, वहीं आज के समय गायत्री परिवार के पुत्र आईआईटी कानपुर के इंजीनियरिंग छात्र तेजस वैश्य ने अपने जन्म दिन की पूर्व संध्या पर मलिहाबाद गौशाला में गौ माताओं को 56 भोग अर्पण कर मनाया।
कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमा वैश्य ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ सत्यनारायण की कथा सुनने के साथ हुआ। इसके बाद सामूहिक हरिनाम कीर्तन ढोल मजीरे के साथ धूमधाम से हुआ। तत्पश्चात गौ माताओं को 56 प्रकार का भोग अर्पण हुआ।

जिसमे 10 प्रकार की मिठाई, 6 प्रकार के मेवे, 7 प्रकार के फल, 8 प्रकार की सब्जियां, 6 प्रकार की मिठाई, रोटी, पूडी, गुड, 8 प्रकार की नमकीन, 8 प्रकार के अनाज आदि श्रद्धा व भक्तिभाव से अर्पण किए गए। इस अवसर पर लोक परमार्थ सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान “गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए” की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पोस्ट कार्ड प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर लालू भाई, अशोक कुमार वैश्य, ममता वैश्य, सुनील कुमार वैश्य, सीमा वैश्य, अभिषेक गुप्ता, उमा शंकर गुप्ता, तेजस वैश्य, आस्था वैश्य, अंकुर अग्रवाल, ओजस वैश्य, विपिन वैश्य, शिव प्रकाश वैश्य, महावीर प्रसाद वैश्य, संदीप वैश्य आदि शामिल हुए।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शृंगार गौरी समेत ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई टली, अब 20 जुलाई की पड़ी तारीख

वाराणसी:  ज्ञानवापी से जुड़े शृंगार गौरी समेत तीन मामलों में सुनवाई टल गई। जिला जज ...